गांव के जीरो शहर के हीरो फिल्म की शुरू हुई शूटिंग, काफी संख्या में शूटिंग देखने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़,फिल्म के एक्टर के साथ लोगों ने ली जमकर सेल्फी।

एम आर लेआउट के प्रोपराइटर अब  एमआर के, बैनर तले फिल्म बना रहे है। छत्तीसगढ़ में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी। 

जिसकी शूटिंग आज दुर्ग के गांव पिपरछेड़ी में  शुरू हो गई है ।दुर्ग के रहने वाले बिल्डर मनोज राजपूत अब फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने जा रहे हैं। उन्होंने एमआर फिल्म नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस तैयार किया है। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म  "गांव के जीरो शहर के हीरो।। यह फिल्म बिल्डर मनोज राजपूत के जीवन पर बन रही है। इसमें वो खुद हीरो का रोल प्ले कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड के एक्टर भगवान तिवारी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। 

इसी कड़ी में आज दुर्ग के पिपरछेड़ी गांव में फिल्म की शूटिंग शुरुआत हुई । जिसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण वासियों की भीड़ उम्र पड़ी । वही बच्चों से लेकर बड़ों ने फिल्म के एक्टर के साथ जमकर सेल्फी ली । आपको बता देंगे कि गांव के जीरो शहर के हीरो फिल्म की शूटिंग दुर्ग में तकरीबन 15 दिन चलेगी। जिसे देखने के लिए क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष का माहौल नजर आ रहा है ।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *