आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को बाइक रैली निकाली। हुडको से निकली बाइक रैली टाउनशिप छेत्र से होते हुए श्रीराम चौक खुर्सीपार पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। हुडको क्षेत्र से सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बाइक रैली निकाली। बाइक रैली टाउनशिप क्षेत्र से होते हुए पावर हाउस ओवर ब्रिज कैनाल रोड होकर खुर्सीपार श्रीराम चौक पहुंची। यहां पर रैली का समापन हुआ। यूथ विंग के जिला सचिव शिवा शेट्टी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की है छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल किया गया है। रैली को पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भी संबोधित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार को जनता से किए गए हर वादे को पूरा करना चाहिए। बाइक रैली की जानकारी आम आदमी पार्टी के कैंप ब्लॉक अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने दी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अपना वादा पूरा नहीं किए जाने पर पार्टी उसका विरोध करेगी। इस अवसर पर मेहरबान सिंह, डॉ एसके अग्रवाल, रामपाल,संजीव विश्वकर्मा, देवेंद्र, अमर, जसप्रीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *