पानी की किल्लत से वार्ड वासी परेशान,गड्ढा खोद के पानी भरने को हुए मजबूर,निगम प्रशासन नहीं दे रही ध्यान।

नगर निगम क्षेत्र में पानी के लिए अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों को पेयजल की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है नगर निगम के अंतिम छोर के वार्ड में अब भी पानी नहीं पहुंच पाता है इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई सामान्य है जबकि हकीकत में लोग आज भी पानी के लिए बर्तन लेकर भटकते दिखाई देते हैं। 77 एवं 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट के अलावा 2.5 एवम 1.5 एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा 12 पानी टंकी 32 लाख लीटर क्षमता की होने के बावजूद लोगों को दिए गए नल कनेक्शन में प्रेशर नहीं आ रहा है। गड्ढा कर लोगों को पानी निकालने मजबूर होना पड़ता है श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र सहित रिहायशी क्षेत्र की यह समस्या गर्मी के दिनों में और भी बढ़ जाती है। केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए अरबों रुपए खर्च किए हैं शत प्रतिशत पानी पहुंचाया जाने को लेकर भिलाई निगम शासन के हाथों पुरस्कृत भी हो चुका है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सारवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एंड। बहरहाल आज भी लोगों को नलों में पानी का प्रेशर नहीं होने को लेकर मशक्कत करनी पड़ती है। गंदी नाली के भीतर बाल्टी और बर्तन रख लोग पानी भरते हैं यह नजारा नगर निगम क्षेत्र के कैंप खुर्सीपार सुपेला शारदापारा रामनगर लक्ष्मीनगर आदि स्थानों में देखा जा सकता है।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *