आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, किसानों को खाद और बीज की हो रही कमी, कलेक्टर ने निराकरण को लेकर दिया आश्वासन

आम आदमी पार्टी ने  दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर आने वाले दिनों में किसानों को होने वाली खाद व बीज की कमी को लेकर ज्ञापन दिया। आपको बता दे कि जिस तरह से आने वाले दिनों में किसानों के द्वारा खरीफ फसल तैयार की जा रही है। परंतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज उपलब्ध नहीं हो पाता जिसकी वजह से किसानों को बिज दुकानों से खरीद कर फसल की बुवाई करनी पड़ती है इस तरह की समस्या हर साल किसानों को झेलनी पड़ती है सोसाइटी में केवल कागजी कार्रवाई में ही  खाद व बीज का वितरण दिखाया जाता है। कलेक्टर  ने इसके निराकरण के लिए आश्वासन दिया  है कि एग्रिकल्चर डिपार्टमेंट में इस समस्या का निराकरण जल्द किया जाएगा। ताकि खाद व बीज की कालाबाजारी  रोकी जा सकें।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *