रेत माफियो व्दारा राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट से पांच गेट खोलकर शिवनाथ नदी का लाखों लीटर पानी बहा दिये जाने के मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने शहर के बसंतपुर थाने पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बीते दिनों छत्तीसगढ के कांकेर जिले के एक बांघ में खाद्य निरीक्षक के महगे मोबाईल गिरने से लाखो लीटर पानी बहा दिये का मामला प्रकाश मे आया था, वहीं अब रेत माफियो व्दारा राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट के पांच गेट खोलकर शिवनाथ नदी के लाखों लीटर पानी को बहा देने का मामला आया है। बीती रात रेत माफियों ने रेत के अवैध उत्खन्न करने आधीरात मोहरा एनीकट के पांच गेट खोलकर राजनांदगांव शहर की जीवनदायनी कहे जाने वाले शिवनाथ नदी का लाखों लीटर पानी बहा दिया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बसंतपूर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया है और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने करने का आरोप भी लगाया है ।इस मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी शिव चन्द्रा ने बताया कि नगर निगम और जल संसाधन विभाग के शिकायत पर मोहारा एनीकट का पांच गेट खोलेने और शिवनाथ नदी का पानी बहाने के पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला पंजीबंध किया है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।भाजपा ने रेत तस्कारो पर काग्रेस के आला नेता के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है और मोहरा एनीकट का पांच गेट खोलने की बात कही है। शिवनाथ नदी से राजनांदगांव शहर के लोगो के लिए पेयजलाअर्पूर्ति की जाती है। अब नदी का लाखो लीटर पानी व्यर्थ बहने से शहरवासियो के लिए भीषण गर्मी के बीच जल संकट खडा़ हो सकता है।
रेत माफियो व्दारा राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट से पांच गेट खोलकर शिवनाथ नदी का लाखों लीटर पानी बहा दिये जाने के मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने शहर के बसंतपुर थाने पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
बीते दिनों छत्तीसगढ के कांकेर जिले के एक बांघ में खाद्य निरीक्षक के महगे मोबाईल गिरने से लाखो लीटर पानी बहा दिये का मामला प्रकाश मे आया था, वहीं अब रेत माफियो व्दारा राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट के पांच गेट खोलकर शिवनाथ नदी के लाखों लीटर पानी को बहा देने का मामला आया है। बीती रात रेत माफियों ने रेत के अवैध उत्खन्न करने आधीरात मोहरा एनीकट के पांच गेट खोलकर राजनांदगांव शहर की जीवनदायनी कहे जाने वाले शिवनाथ नदी का लाखों लीटर पानी बहा दिया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बसंतपूर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया है और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने करने का आरोप भी लगाया है ।
इस मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी शिव चन्द्रा ने बताया कि नगर निगम और जल संसाधन विभाग के शिकायत पर मोहारा एनीकट का पांच गेट खोलेने और शिवनाथ नदी का पानी बहाने के पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला पंजीबंध किया है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
भाजपा ने रेत तस्कारो पर काग्रेस के आला नेता के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है और मोहरा एनीकट का पांच गेट खोलने की बात कही है। शिवनाथ नदी से राजनांदगांव शहर के लोगो के लिए पेयजलाअर्पूर्ति की जाती है। अब नदी का लाखो लीटर पानी व्यर्थ बहने से शहरवासियो के लिए भीषण गर्मी के बीच जल संकट खडा़ हो सकता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *