देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपना कहर शुरू कर दिया है छत्तीसगढ़ भी इस भीषण गर्मी की चपेट में

देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ भी इस भीषण गर्मी की चपेट में आने लगा है। दुर्ग जिले में दिन का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है। अभी तापमान के और ज्यादा बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है। गर्मी ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक गर्म हवा चलती रही और दोपहर को हवा झुलसा देने वाली रही। 


दुर्ग जिले में नौतपा के आठवें दिन भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं औऱ प्रचंड गर्मी पड़ने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर- पश्चिम से आ रही गर्म हवा से दुर्ग ही नहीं बल्कि पूरा संभाग लू की चपेट में आ गया हैं। जिले लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान लगभग 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। लोगों को लू से बचने के लिए लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। वही दुर्ग जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया ने कि गर्मी अचानक से बहुत बढ़ गई है इतनी गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखें क्योंकि बॉडी को एडजस्ट करने में तकलीफ होती है इतनी गर्मी में लोग बाहर निकलते हैं दोपहर में लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, बाहर निकलने से पहले सर को कपड़े से ढककर बाहर निकलना जरूरी है, गर्मी का हाई अलर्ट जारी होने के बाद से ही जिला अस्पताल में गर्मी की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि घर से बाहर निकलते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकलने से शरीर मे पानी की कमी नही होगी समय-समय पर मट्ठा लस्सी नींबू पानी गन्ने का रस आदि जैसे तरल पदार्थ शरीर में लेते रहें जिससे स्वास्थ बेहतर रहेगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *