सीएम बघेल की बहु ख्याति बघेल आज अस्पताल से मिली छुट्टी, बेटे चैतन्य ने कहा अस्पताल की सेवा शानदार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहु ख्याति बघेल को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं और वे आज अपने घर चले गए। बीते चार दिनों से अस्पताल में सीएम बघेल की बहु व उनके बच्चे की देखभाल बीएम शाह अस्पताल के विशेषज्ञ  डॉक्टर एवम् नर्सिंग स्टाफ ने की। डॉक्टरों ने की टीम ने उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीएम के बेटे चैतन्य बघेल ने अस्पताल की सेवाओं को शानदार बताया। 


बीएम शाह हॉस्पिटल के मेडिकल  डायरेक्टर डॉक्टर जय तिवारी  ने बताया कि बीते 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहु ख्याति बघेल को प्रसव पीड़ा के बाद बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका सीजर ऑपरेशन किया गया। सीएम बघेल की बहु ख्याति बघेल ने बेटे को जन्म दिया। बीएम शाह हॉस्पिटल में सीएम की बहु की सर्जरी  सर्जन डॉ. नम्रता भुनशारी, सहायक सर्जन डॉ. कीर्ति कौरा व एनेस्थेटिस्ट डॉ. नीरज रायकवाड के साथ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र धवले व  डॉ. भूपेंद्र ठुटे की उपस्थिति में किया गया।


डायरेक्टर डा. अरुण मिश्रा ने बताया कि इस दौरान ओटी  स्टाफ माया हरीश, अब्दुल, हरिशंकर, नरेंद्र कौर, जय लक्ष्मी, सुमन का सराहनीय सहयोग रहा। वही मरीज को देखने के लिए इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ  डीलक्स वार्ड में डॉ अंकिता (आरएमओ), डॉ. फरजाना (आरएमओ) के संग  नर्सिंग स्टाफ गरिमा, कामिनी, विभा व माधुरी ने अपनी सेवाएं दी।  यही नहीं बच्चे को देखभाल के लिए एनआईसीयू स्टाफ किशोरी, संतोषी, रिंकी, काजल व मोनिका आदि लगातार अपनी सेवा देते रहे। डिस्चार्ज होने के बाद चैतन्य बघेल ने अस्पताल के फीडबैक फॉर्म में हस्ताक्षर कर लिखित में अस्पताल की सेवाओं व साफ सफाई की सराहना की।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *