ब्रह्म मुहूर्त में कब्जेदारों पर आफत आई, निगम ने तोड़े कब्जे, वसूला जुर्माना

भिलाई। सुपेला चौक से राजेंद्र प्रसाद चौक तक 168 दुकानों के टिन शेड एवं बांस बल्ली के अतिक्रमण को हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह 4 बजे से ही पुलिस के साथ भिलाई निगम का अमला जुट गया था। टीम ने ग्रीन शेड, लकड़ी के तखत, लोहे के शेड, फ्रेम, रेत, ईट, गिट्टी आदि जप्त कर ली।


अभियान के दौरान 22 लोगों पर चालानी कार्यवाही करके 1,42,500 रुपये की वसूल की गई। इस कार्यवाही में पुलिस विभाग के सीएसपी, 60 सिपाही, 4 टीआई, 10 एसआई, पुलिस यातायात विभाग के डीएसपी गुरमीत, निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरी, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, प्र.राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, जेपी तिवारी, अनिल मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अंजनी सिंह, सहायक अभियंता आलोक पशीने, सब इंजीनियर गौरव अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के 70 कर्मचारी, राजस्व विभाग के 40 कर्मचारी शामिल रहे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *