जशपुर। पति की प्रेमलीला से तंग पत्नी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ऐसा घिनौना काम किया है कि इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। पत्नी ने पहले तो सोशल मीडिया पर पति की प्रेमिका के नाम से फेक आईडर बनाई और उसकी तस्वीरों को न्यूड फोटो के साथ एडिट कर वायरल कर दिया। मामले का पता चलने के बाद प्रेमिका ने शिकायत दर्ज कराई। अब पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है।यह पूरी घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। पत्थलगांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके नाम पर फेसबुक में एक फेक आईडी बनी हुई जिसे कोई ऑपरेट कर रहा है। अज्ञात द्वारा 7 फरवरी 2021 से 7 फरवरी 2022 तक कई अश्लील तस्वीरों को एडिट कर उसका चेहरा लगाकर वायरल कर रहा है।युवती की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आईटीएक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध दर्ज करने के बाद सायबर सेल के सहयोग से उक्त फेसबुक आईडी को ऑपरेट करने वाले की जानकारी जुटाई गई। पुलिस जब उस फेक आईडी को ऑपरेट करने वाले के पास पहुंची तो वह भी हैरान रह गई।दरअसल यह एक महिला निकली जो कि अपने पति की प्रेम लीला से परेशान है। महिला ने जिस युवती की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर रही थी वह उसके पति की प्रेमिका है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति से उक्त युवती का प्रम संबंध है और दोनों काफी बात किया करते थे जो कि उसे पसंद नहीं था। इसलिए युवती को बदनाम करने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसके लिए उसने युवती की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और उसकी तस्वीर को अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट कर अपलोड़ कर रही थी।
जशपुर। पति की प्रेमलीला से तंग पत्नी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ऐसा घिनौना काम किया है कि इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। पत्नी ने पहले तो सोशल मीडिया पर पति की प्रेमिका के नाम से फेक आईडर बनाई और उसकी तस्वीरों को न्यूड फोटो के साथ एडिट कर वायरल कर दिया। मामले का पता चलने के बाद प्रेमिका ने शिकायत दर्ज कराई। अब पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है।
यह पूरी घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। पत्थलगांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके नाम पर फेसबुक में एक फेक आईडी बनी हुई जिसे कोई ऑपरेट कर रहा है। अज्ञात द्वारा 7 फरवरी 2021 से 7 फरवरी 2022 तक कई अश्लील तस्वीरों को एडिट कर उसका चेहरा लगाकर वायरल कर रहा है।
युवती की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आईटीएक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध दर्ज करने के बाद सायबर सेल के सहयोग से उक्त फेसबुक आईडी को ऑपरेट करने वाले की जानकारी जुटाई गई। पुलिस जब उस फेक आईडी को ऑपरेट करने वाले के पास पहुंची तो वह भी हैरान रह गई।
दरअसल यह एक महिला निकली जो कि अपने पति की प्रेम लीला से परेशान है। महिला ने जिस युवती की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर रही थी वह उसके पति की प्रेमिका है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति से उक्त युवती का प्रम संबंध है और दोनों काफी बात किया करते थे जो कि उसे पसंद नहीं था। इसलिए युवती को बदनाम करने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसके लिए उसने युवती की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और उसकी तस्वीर को अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट कर अपलोड़ कर रही थी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *