माइलस्टोन एकेडमी का Extraordinary Achievement, राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुई डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला

भिलाई। उन्नत शिक्षा के लिए काम कर रहे शहर की माइलस्टोन  एकेडमी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रविवार को शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में माइलस्टोन स्कूल को Extraordinary Achievement के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल की डॉयरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी में ट्विनसिटी के 50 से ज्यादा स्कूलों को पुरस्कार मिले। माइलस्टोन स्कूल को असाधारण उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया। स्कूल के शिक्षा स्तर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में ही देश का भविष्य निहित है। यहां जितना बेहतर काम होगा, उतना ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। 

भिलाई शहर का बेस्ट स्कूल
माइलस्टोन भिलाई शहर का बेस्ट स्कूल है। शैक्षणिक गुणवत्ता व अनुशासन के कारण यह स्कूल पूरे जिले में फेमस है। पीजी-1 से कक्षा 12वीं तक स्कूल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न एक्टिविटीज कराई जाती हैं। हर साल स्कूल का रिजल्ट बेस्ट रहता है जो कि इस स्कूल की बड़ी उपलब्धि है। स्कूल की इस उपलब्धि को राज्यपाल ने सराहा और पुरस्कृत किया। 

शैक्षिणिक संस्थानों से देश का भविष्य
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाएं जितने दायित्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगी, उतना ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। विश्व पटल में भारत की अलग पहचान बनेगी। महाविद्यालयों और स्कूलों में पढ़ाई की जितनी सुंदर व्यवस्था होगी और इस क्षेत्र में जितनी नई पद्धतियों अपनाईं जाएंगी, शिक्षा का उतना ही विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज जो सम्मान इन शैक्षणिक संस्थाओं को दिया गया है उससे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। 

यह सम्मान पूरे स्कूल का सम्मान
माइलस्टोन एकेडमी की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने कहा कि यह पूरे स्कूल का सम्मान है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे रहे एक-एक शिक्षक का सम्मान है। सभी की मेहनत से आज माइलस्टोन स्कूल एक मुकाम पर पहुंच गया। स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं की स्किल को डेवलप किया जा रहा है। किताबी ज्ञान के साथ प्रयोगिक ज्ञान भी उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूल ने अपनी शिक्षा गुणवत्ता के कारण असाधारण उपलब्धि हासिल की है। इस सम्मान के लिए स्कूल की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *