'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन जारी, बुधवार को मूवी ने 19.05 करोड़ कमाए

रायपुर। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की जहां एक तरफ पूरे देश में चर्चा हो रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस में भी यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को मूवी ने 19.05 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि मंगलवार को 18 करोड़ की कमाई की थीं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ताजा आंकड़े ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि बुधवार को मूवी ने 19.05 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि मंगलवार को 18 करोड़ की कमाई की थीं। फिलहाल 77.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के पहले सप्ताह के अंत में लगभग 95-100 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है। 

विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार अभिनित इस फिल्म की बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनेता सभी तारीफ कर रहे हैं। 

पीएम मोदी और यामी गौतम ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में इस फिल्म के बारे में कहा था कि यह फिल्म सच्चाई दिखाती है। निहित स्वार्थ इसे बदनाम करने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, जो सच्चाई इतने सालों से छिपी हुई थी, वह बाहर है और तथ्यों से समर्थित है। वहीं, अभिनेत्री यामी गौतम ने लोगों से फिल्म देखने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया- एक कश्मीरी पंडित से शादी होने के कारण मैं इस शांतिप्रिय समुदाय के अत्याचारों के बारे में पहले से जानती हूं। देश का अधिकांश हिस्सा अभी भी अनजान है। सच्चाई जानने में हमें 32 साल और एक फिल्म लगी। कृपया द कश्मीर फाइल्स देखें और सपोर्ट करें।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *