एक पिकनिक ऐसी भी, घर बैठे जू के जानवरों से मिले नन्हे-मुन्ने बच्चे

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी में पीजी-1 से यूकेजी तक के बच्चों के लिए यूनिक पिकनिक का आयोजन किया गया। इस पिकनिक में वह सारी एक्टिविटीज की गई जो वास्तविक पिकनिक में होती हैं। यही नहीं स्कूल के शिक्षकों ने ढाई साल से 4 साल तक के बच्चों को घर बैठे जू में भी घुमाया। 


माइलस्टोन अकेडमी में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा फील्ड में भी बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण ऑफलाइन क्लासेस प्रभावित होने के बाद भी स्कूल के शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखी। यही नहीं स्कूल में समय-समय पर विभिन्न एक्टिविटीज भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में ढाई से 4 साल तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पिकनिक का आयोजन किया गया। 


वर्चुअल माध्यम से हुई इस पिकनिक में पीजी वन से लेकर यूकेजी तक के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को ज़ू का एहसास करने के लिए घर के कमरों के भीतर रहने के बजाय गार्डन या टेरेस में बिठाया गया। इस दौरान बच्चे पिकनिक का सारा सामान लेकर बैठे थे। वहीं शिक्षिकाओं के दिशा-निर्देश पर पिकनिक एंजॉय की। वर्चुअल माध्यम से शिक्षिकाओं ने बच्चों को इंटरटेन किया। इस दौरान विभिन्न गेम भी खिलाए गए। बच्चों ने इस मौके पर न केवल गाने गाए, बल्कि जमकर डांस भी किया।


मैत्री बाग की लाइव विजिट कराई

ऑनलाइन पिकनिक के दौरान बच्चों को भिलाई के मैत्री गार्डन की लाइव विजिट कराई गई। 2 शिक्षिकाएं मैत्री बाग से लाइव प्रोग्राम दिखा रही थीं। इसमें गार्डन के अलावा जू पहुंचकर सभी जानवरों को दिखाया गया। वर्चुअल माध्यम से जू विजिट कर बच्चे भी काफी खुश हुए। यही नहीं इसके बाद बच्चों को विभिन्न जानवरों के चित्र बनाकर दिखाए गए और उन्हें पहचानने का टास्क दिया गया। 


अलग थीम पर बच्चों की पिकनिक

माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने बताया कि यह एक अलग तरह की थीम थी। जिसमें बच्चों को पिकनिक पर ऑनलाइन ले जाया गया। शिक्षिकाओं ने इसमें बेहतर काम किया। बच्चों को पिकनिक में वह सब कुछ कराया गया, जो रियल पिकनिक में होता है। इसमें जू विजिट का आईडिया भी सराहनीय रहा। बच्चों ने भी इसका भरपूर आनंद उठाया।
(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *