प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू हो सकती हैं रविवि की वार्षिक परीक्षा

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होते ही अब ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो सकती है। इसके लिए रविवि ने समय-सारणी तैयार ली है। कॉलेजों की चार सदस्यीय कमेटी भी इसी तारीख से परीक्षा शुरू होने के पक्ष में है। इसी हफ्ते समय-सारणी जारी होने के आसार हैं। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने चार सदस्यों की कमेटी बनाई है। 

जानकारी के अनुसार इस कमेटी में शासकीय पीजी कॉलेज कुरुद के प्रिंसिपल डॉ. ओपी.चंद्राकर, महंत कॉलेज रायपुर के प्रिंसिपल डॉ. देवाशीष मुखर्जी, हरिशंकर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ममता शर्मा और पैलोटी कॉलेज के प्रिसिंपल कुलदीप दुबे शामिल हैं। रविवि की ओर से इस कमेटी के सामने प्रस्तावित समय-सारणी रखी गई है। कमेटी ने समीक्षा के बाद 1 अप्रैल से ही परीक्षा शुरू करने की सहमति दी। इसलिए माना जा रहा कि विवि की परीक्षाएं अब 1 अप्रैल से ही शुरू होंगी। यूजी की परीक्षाओं के साथ इसकी शुरुआत होगी। पिछली बार रविवि की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में हुईं थीं। छात्रों ने घर से पेपर लिखकर जमा किया था। तब अधिकांश कक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए थे, लेकिन इस बार ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी है। छात्रों को सेंटर में आकर पेपर देना होगा। 

विवि के अफसरों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसकी जानकारी कॉलेजों को पहले ही दी गई है। छात्रों को भी बताया गया है कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इस बार 1.82 लाख छात्रों के आवेदन मिले हैं। बीए में इस बार भी सबसे अधिक फार्म मिले हैं।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *