रायपुर। राजधानी के युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 28 फरवरी को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान की ओर से ट्रेनर डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रेनर इलेक्ट्रिशियन, ट्रेनी अपेरेल, कंप्यूटर, डीटीपी, सेंटर हेड और मोबिलाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।जानकारी के अनुसर इन पदों के लिए अनुभवी एवं योग्य आवेदकों की तलाश की जा रही है। चयनित आवेदकों को 8 से 12 हजार रुपए महीना सैलरी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को अपनी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप में शामिल हो सकते हैं। कैंप के दौरान आवेदकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।(TNS)
रायपुर। राजधानी के युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 28 फरवरी को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान की ओर से ट्रेनर डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रेनर इलेक्ट्रिशियन, ट्रेनी अपेरेल, कंप्यूटर, डीटीपी, सेंटर हेड और मोबिलाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
जानकारी के अनुसर इन पदों के लिए अनुभवी एवं योग्य आवेदकों की तलाश की जा रही है। चयनित आवेदकों को 8 से 12 हजार रुपए महीना सैलरी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को अपनी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप में शामिल हो सकते हैं। कैंप के दौरान आवेदकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *