रायपुर समेत प्रदेशभर में प्राइमरी स्कूल खुले, पहले दिन कम पहुंच छात्र

रायपुर। करीब 40 दिन बाद रायपुर समेत प्रदेशभर में आज से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि पहले दिन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम दिखी। दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर  की एंट्री के साथ ही 5 जनवरी से नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं बंद कर दी गई थी। प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल खोलने का आदेश शुक्रवार को कलेक्टर ने जारी कर दिया गया था। इसमें कहा गया था कि कक्षाएं शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी। यानी सभी बच्चे स्कूल जा सकेंगे। आदेश में यह भी कहा गया कि बच्चों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी खुलेंगे।


जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। ऑनलाइन बंद करने के संबंध में कोई निर्देश नहीं है। शिक्षा विभाग के जानकारों के अनुसार प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं। इस बारे में उन्हें निर्णय लेने की छूट रहेगी। राज्य सहित रायपुर में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद पिछले सप्ताह कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। 


निजी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अब स्कूल खुल जाएंगे। इसलिए छोटे बच्चों के एग्जाम भी स्कूल में लिए जाएंगे। सीबीएसई के स्कूलों में अगले सप्ताह से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। दसवीं-बारहवीं के लिए प्री-बोर्ड होगा। इसके बाद छठवीं से आठवीं और नवमीं-ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं होगी। इसी दौरान प्राइमरी के पेपर भी लिए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में दसवीं-बारहवीं बोर्ड को छोड़कर अन्य परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *