1 अप्रैल से ओपन बोर्ड की परीक्षा होगी...इस बार ऑफलाइन की व्यवस्था

रायपुर। कोरोना कम होते ही परीक्षाएं ऑफलाइन होनी शुरू हो गई है। इसी क्रम, ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी। कक्षा बारहवीं से परीक्षा की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने परीक्षा की समय-सारणी जारी की। बारहवीं का पेपर 1 अप्रैल से और दसवीं की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होगी। दसवीं-बारहवीं परीक्षा के लिए इस बार ओपन स्कूल को करीब 1.15 लाख आवेदन मिले हैं। पिछली बार करीब 1.35 लाख परीक्षार्थी थे।


बारहवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई तक होगी। जबकि दसवीं की परीक्षा 4 से 30 अप्रैल तक होगी। परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी। ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ महीने पहले शुरू हुई। विलंब शुल्क के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है।


ओपन स्कूल के छात्रों को इस बार सेंटर में आकर पेपर देना होगा। कोरोना संक्रमण की वजह से ओपन स्कूल की परीक्षा पिछले दो साल से छात्र घर से दे रहे थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संबद्ध सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर बनाया है। कुछ इसी तरह इस बार ओपन स्कूल के सभी अध्ययन केंद्र भी सेंटर बनाए जा सकते हैं। ओपन स्कूल के अध्ययन केंद्रों की संख्या करीब 390 है।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *