रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर शशांक सिंह पर एक बार फिर आईपीएल में मौका मिला है। शशांक को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा गया है। अपकैप्ड खिलाड़ी शशांक को हैदराबाद टीम ने खरीदा है। शशांक सिंह राइट हैंड बेस्टमैन-राइट आर्म मीडियम पेशर गेंदबाज हैं। 30 साल के शशांक राइट हैंड बैट्समैन और मीडियम पेसर हैं। शशांक सिंह मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। 2019 में छत्तीसगढ़ रणजी टीम में उनको मौका मिला। इससे पहले मुंबई टीम में खेलते थे। शशांक अब रायपुर में रहते हैं। दरअसल, इसके पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2019 और 2020 में उन्हें 30 लाख की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया था। 2017 में शशांक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने टीम में चुना था। वे चौथी बार आईपीएल में चुने गए हैं। इससे पहले तीनों सीजन में वे अंतिम 15 खिलाड़ियों में तो शामिल रहे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक इन दिनों छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी में रणजी की तैयारी कर रहे हैं।(TNS)
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर शशांक सिंह पर एक बार फिर आईपीएल में मौका मिला है। शशांक को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा गया है। अपकैप्ड खिलाड़ी शशांक को हैदराबाद टीम ने खरीदा है। शशांक सिंह राइट हैंड बेस्टमैन-राइट आर्म मीडियम पेशर गेंदबाज हैं। 30 साल के शशांक राइट हैंड बैट्समैन और मीडियम पेसर हैं। शशांक सिंह मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। 2019 में छत्तीसगढ़ रणजी टीम में उनको मौका मिला। इससे पहले मुंबई टीम में खेलते थे। शशांक अब रायपुर में रहते हैं।
दरअसल, इसके पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2019 और 2020 में उन्हें 30 लाख की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया था। 2017 में शशांक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने टीम में चुना था। वे चौथी बार आईपीएल में चुने गए हैं। इससे पहले तीनों सीजन में वे अंतिम 15 खिलाड़ियों में तो शामिल रहे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक इन दिनों छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी में रणजी की तैयारी कर रहे हैं।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *