प्रदेश के सबसे बड़े विवि में आज से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, 24 घंटे के भीतर ही जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आज से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है। दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से घर से ही प्रश्नपत्र हल करने की छूट मिली है। सभी पांच फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा देने के 24 घंटे के भीतर परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी। कुलपति डा. केएल वर्मा ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। 


जानकारी के अनुसार दोपहर 12 से परीक्षा शुरू हो गई है, जो तीन बजे तक चलेगी। आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र मेल या वेबसाइट के जरिए भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । परीक्षार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेजों से पहले ही दी जा रही हैं। ज्यादातर जगहों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा चुकी है । छात्रों की मांग पर ऑनलाइन परीक्षा कराने निर्णय लिया गया है।


इतने छात्रों ने भरा पर्चा

विवि की स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा देने 1.82 लाख से अधिक छात्रों ने फार्म भरा है। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले 30 हजार अधिक फार्म आए हैं। विवि के मुताबिक रेगुलर छात्रों की अपेक्षा प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले 77,096 हजार छात्रों में 62.72 फीसदी ने प्राइवेट परीक्षा देने फार्म भरा है। इसी तरह द्वितीय वर्ष के 58,690 छात्रों में 63.55 फीसदी प्राइवेट परीक्षा देने वाले हैं। तृतीय वर्ष के छात्रों के आए 46,456 परीक्षा फार्म में 49.56 फीसदी प्राइवेट हैं।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *