बाग़ी रामानंद मौर्या गद्दार है, पार्टी ने उन्हें दिखाया बाहर का रास्ता, खराब समय मे छोड़ा पार्टी का साथ प्रेमप्रकाश ........


अतुल शर्मा

दुर्ग जिले में होने वाले निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अब पूरी तरह से चार्ज मोड़ पर है। यहां भिलाई नगर निगम, रिसाली नगर निगम, चरोदा नगर निगम और जामुल नगर पालिका परिषद के 171 वार्डो में चुनाव है। जहां बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर करीब 33 लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे है। वही चुनावी मैदान में डटे रहने वाले बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पूर्व विधानसभा अद्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने गद्दार की संज्ञा दी डाली। जिसमे बीजेपी के जिला मंत्री रामानन्द मौर्य का भी नाम शामिल है। दरअसल बीजेपी की ओर से सैकड़ो अभ्यर्थियों ने टिकट चाहने को लेकर नामांकन भरा था पदाधिकारियों को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इसी कड़ी में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रामानंद मौर्य का नाम है। जो कि 2 बार के पार्षद है।  वार्ड नंबर 19 से बीजेपी ने अजितेश सिंह को टिकट दिया था। अजितेश सिंह ने नामांकन के आखिरी दिन आखिरी 5 मिनट में अपना नाम वापस लेकर सबको चौका दिया था। जिसके बाद बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करना पड़ा। इस पूरे मामले के बाद पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को गद्दार तक बता दिया। प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी से ईतर चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों को बीजेपी से निष्कासित किया गया है, और सभी ने पार्टी के साथ गद्दारी की है। वही प्रेम प्रकाश पांडे ने यह तक कह दिया की जरूरत पड़ने पर भी बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी यदि जीत कर भी आ जाएंगे। इसके बाद भी उन्हें ना पार्टी में दोबारा प्रवेश मिलेगा ना ही महापौर बनाने के लिए उनकी मदद ली जाएगी।

 (TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *