कांग्रेस की सदस्यता बढ़ाने युवाओं की रैली में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

भिलाई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दुर्ग जिले के भिलाई में बुधवार को सीएम भूपेश बघेल युवाओं की वृहद बाइक रैली में शामिल हुए. कांग्रेस की सदस्यता बढ़ाने को लेकर कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस द्वारा वृहद बाइक रैली का आयोजन किया. बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं की यह बाइक रैली जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर से निकली. जो सिविक सेंटर के कला मंदिर तक गई. इस रैली में सीएम भूपेश बघेल युवा रंग में नजर आए. करीब डेढ़ किलोमीटर तक वे बाइक रैली में ही सफर किए.

बता दें कि देशभर में कांग्रेस की सदस्यता बढ़ाने को लेकर आयोजन किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इन आयोजनों पर सीधे सीएम भूपेश बघेल की नजर है. बड़ी संख्या में कांग्रेस से लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी व उससे जुड़े संगठनों द्वारा आयोजन हो रहे हैं. इसके तहत ही आज भिलाई के सिविक सेंटर जयंती स्टेडिमय से कला मंदिर तक वृहद बाइक रैली निकाली गई. रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. मुख्यमंत्री बघेल जयंती स्टेडियम से कला मंदिर तक बाइक रैली के माध्यम से ही पहुंचे.

लगे भूपेश है तो भरोसा है के नारे
बाइक रैली के दौरान युवाओं द्वारा ‘भूपेश है तो भरोसा है’, ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’, ‘हमर कका भूपेश बघेल’ के नारे लगते रहे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बाइक रैली के बाद कला मंदिर में आयोजित ‘नेहरू क्यों’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सीएम बघेल पहुंचे. यहां से वे नेहरू नगर बटालियन के लिए रवाना होंगे. कला मंदिर से बटालियन तक भी युवाओं की बाइक काफिले के माध्यम से ही सीएम पहुंचेंगे. यहां से वे राजनांदगांव के खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाम को फिर से वे दुर्ग लौटेंगे.
(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *