अतुल शर्माभिलाई । देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर हर्ष का माहौल है । इसके पीछे हेल्थ वर्कर्स का समर्पण था । बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश ने टीकाकरण अभियान में शानदार उपलब्धि हासिल की है । सभी चिकित्सकों , स्वास्थ्यकर्मियों तथा देश के लोगों का इस अभियान को सफल बनाने में के लिए धन्यवाद । दया ने कहा , यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है । विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत आज हमने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है । इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए देश के यशस्वी पीएम , सभी मेडिकल स्टाफ और समस्त भारतीयों को बहुत - बहुत बधाई । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने 100 करोड़ से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया । दया सिंह कहा कि , इस उपलब्धि के लिए भिलाई के हेल्थ वर्कर्स का सम्मान किया जाएगा बोल बम समिति। के पदाधिकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर हेल्थ वर्कर्स का सम्मान करेंगे । देश में शत् - प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए सभी को काम करना है । मैं लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीनेशन के लिए जिनका ड्यू डेट आ चुका है वे सेंटर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ।( T N S)
अतुल शर्मा
( T N S)
Your email address will not be published. Required fields are marked *