सीएम भूपेश की आज कलेक्टरों से वन टू वन चर्चा, इस मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सभी जिलों के कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस लेंगे। इसमें सीएम कलेक्टरों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। बता दें कि इस बैठक में जिलों में कानून व्यवस्था, सरकारी योजनाओं का लोगों को मिल रहा लाभ के साथ गिरदावरी और अन्य महत्वपूर्ण विषय पर व्यापक चर्चा हो सकती है। लगभग 6 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक तनाव, तमाम वर्ग के आंदोलन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी और लेटलतीफी को लेकर जिस प्रकार आवाज़ें उठ रही हैं, जिसे लेकर कलेक्टरों से खास बातचीत करेंगे। 

सरकारी सूत्रों का कहना है कि कानून व्यवस्था, गिरदावरी, राजस्व शिकायतों का निराकरण सहित कई अहम विषयों की समीक्षा होगी। आज सुबह 10 बजे से न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में कॉन्फ्रेंस निर्धारित है। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर मौजूद रहेंगे। जानकारी मिली है कि बैठक में कोविड-19 के आगामी संभावित वेव से निपटने की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। 

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *