रेलवे की नई चालः सारनाथ एक्सप्रेस से 5 स्लीपर कोच हटाकर एसी बोगी जोड़ी जाएगी...जानिए वजह

रायपुर। कोरोना के चलते रेलवे यात्रियों पर लगातार बोझ डालते जा रहा है। इस बीच, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस से पांच स्लीपर कोच की कटौती होने जा रही है। इससे आम यात्रियों को मिलने वाले 400 बर्थ का कोटा समाप्त हो जाएगा। स्लीपर में बर्थ फुल होने के बाद यात्रियों को मजबूरी में अधिक किराया देकर थर्ड एसी की टिकट लेनी होगी। रेलवे इसे 27 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार दोनों ही रूट की ट्रेनों में अभी 11 स्लीपर क्लास डिब्बे हैं। लेकिन अब सिर्फ 6 स्लीपर कोच रह जाएंगे। स्लीपर हटाकर 5 एसी डिब्बे जोड़े जाएंगे। नई व्यवस्था के तहत अब ट्रेन में छह थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी और एक फ़र्स्ट सह सेकेंड एसी के कोच रहेंगे। अभी 3 जनरल, 11 स्लीपर, 2 थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी और एक सेकेंड सह फर्स्ट एसी कोच के साथ ट्रेन चल रही है।

यहां के यात्री करते हैं सफर 

सारनाथ से सफर करने वालों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के यात्री शामिल हैं। राजधानी समेत पूरे राज्य से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाते हैं। रायपुर से प्रयागराज का किराया स्लीपर क्लास में 385 रुपए है जबकि थर्ड एसी का भाड़ा 1040 रुपए है। इसी तरह सेकेंड एसी की बात करें तो यात्रियों को स्लीपर की तुलना में 1100 रुपए अधिक देने होंगे। छपरा तक सफर करने वालों को 1420 रुपए तक अधिक किराया देने की मजबूरी होेगी।\

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *