बिलासपुर। कोटा विकासखंड अंतर्गत आमामुड़ा गांव में अचानक दस्त की बीमारी (डायरिया) ने विकराल रूप ले लिया। तिजवा में शामिल 15 लोग अब तक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है। बरगवां में पहले से ही संक्रमित होने की खबर आ रही है।महिला अमृत बाई पति मंगल सिंह दशगात्र में शामिल होने अपने मायके ग्राम बरगवां गई थी, लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के लिए उसके ससुराल आमामुड़ा लाया गया। अंतिम क्रिया-तिजवा में शामिल रिश्तेदार व कुछ ग्रामीणों की तबियत अचानक खराब होने लगी। मरीजों की संख्या बढ़ने पर एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा व रतनपुर भेजा गया, जहां 5 गंभीर मरीजों बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद, गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र भेज बाकी मरीजों का घर-घर जाकर जांच इलाज जारी है। (TNS)
बिलासपुर। कोटा विकासखंड अंतर्गत आमामुड़ा गांव में अचानक दस्त की बीमारी (डायरिया) ने विकराल रूप ले लिया। तिजवा में शामिल 15 लोग अब तक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है। बरगवां में पहले से ही संक्रमित होने की खबर आ रही है।
महिला अमृत बाई पति मंगल सिंह दशगात्र में शामिल होने अपने मायके ग्राम बरगवां गई थी, लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के लिए उसके ससुराल आमामुड़ा लाया गया। अंतिम क्रिया-तिजवा में शामिल रिश्तेदार व कुछ ग्रामीणों की तबियत अचानक खराब होने लगी।
मरीजों की संख्या बढ़ने पर एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा व रतनपुर भेजा गया, जहां 5 गंभीर मरीजों बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद, गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र भेज बाकी मरीजों का घर-घर जाकर जांच इलाज जारी है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *