धमतरी। जिले के कुरूद थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं प्रेमिका को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्राम परखंदा स्थित गौठान के पास एक युवक और युवती को पड़े हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कुरूद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम तो युवक कुलेश्वर यादव की मौत हो गई थी। वहीं युवती की सांसे चली रही थी, जिसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।कुरूद थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया कि कुछ माह पहले ग्राम परखंदा निवासी कलेश्वर पटेल रोजी मजदूरी करने के लिए कांकेर गया था। जहां करपावंड निवासी युवती से उसका प्रेम हो गया। मंगलवार की रात दोनो गांव आए थे और गौठान के पास मंदिर में शादी करने के बाद दोनां ने जहर सेवन कर लिया। घटना स्थल से जहर की शीशी और शादी करने का सामान मिला है। TNS
धमतरी। जिले के कुरूद थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं प्रेमिका को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्राम परखंदा स्थित गौठान के पास एक युवक और युवती को पड़े हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कुरूद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम तो युवक कुलेश्वर यादव की मौत हो गई थी। वहीं युवती की सांसे चली रही थी, जिसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
कुरूद थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया कि कुछ माह पहले ग्राम परखंदा निवासी कलेश्वर पटेल रोजी मजदूरी करने के लिए कांकेर गया था। जहां करपावंड निवासी युवती से उसका प्रेम हो गया। मंगलवार की रात दोनो गांव आए थे और गौठान के पास मंदिर में शादी करने के बाद दोनां ने जहर सेवन कर लिया। घटना स्थल से जहर की शीशी और शादी करने का सामान मिला है।
TNS
Your email address will not be published. Required fields are marked *