अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को लग सकेगी कोरोना वैक्सीन, गाइडलाइन जारी

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को भी लग सकेगी। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) को 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की वैक्‍सीन कोवैक्सीन के उपयोग के लिए एक सिफारिश की है। खबर है 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा, इसकी मंजूरी मिल गई है। 

भारत सरकार द्वारा जल्द ही बच्चों के टीकाकरण से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी। बता दें कि कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और आइसीएमआर ने साथ में तैयार किया है। कोवैक्सीन ट्रायल में 78 फीसदी असरदार पाई गई है। बच्चों पर स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन के नतीजे बड़ों जैसे पाए गए हैं। 

एम्स के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि बच्चों में कोवैक्सीन के सुरक्षा और प्रतिरक्षा संबंधी प्रभाव वैसे ही देखने को मिले हैं, जैसे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में देखने को मिलते हैं। एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में प्रोफेसर डा. संजय के. राय ने कहा, तीन आयु समूहों पर कोवैक्सीन का परीक्षण किया गया। पहले समूह में 12-18, दूसरे समूह में छह से 12 और तीसरे समूह में दो से छह साल के बच्चे शामिल थे। 

TNS

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *