धमतरी में 6 साल के बच्चे को तेंदुए ने मार डाला, जानिए पूरा मामला

धमतरी।जिले के सिहावा थाना इलाके में तेंदुए ने एक छह साल के बच्चे को मार डाला। जानकारीके मुताबिक घटना सोमवार रात श्रृंगी ऋषि पहाड़ स्थित बजरंग बली के मंदिर की है। यहांग्राम घुरुडीह थाना कूदाई जिला नवरंगपुर ओडिशा से कुछ लोग घूमने आये थे। इस दौरान बजरंगबली के मूर्ति के पास से 6 वर्षीय बालक अविनाश पिता नरेंद्र मरकाम को तेंदुआ उठा करले गया। पहाड़ी से आनन-फानन में बच्चे को उतारा गया। इसके बाद उपचार के लिए बच्चे कोनगरी सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएमचंद्रकांत कौशिक ने बताया कि उड़ीसा से कुछ लोग घूमने आए थे उनके साथ बच्चा चल रहा था।तभी अचानक बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया।थोड़ी दूर जाने के बाद जब परिवार वालों ने देखातो पता चला कि तेंदुआ गुफा में ले जा चुका था। लगभग आधे घंटे की खोज के बाद बच्चे तकपहुंच पाए। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

TNS

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *