रायपुर। कोरोना से मौतों पर मुआवजे के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच, रायपुर जिले में सीएमएचओ दफ्तर में अब तक 1350 से अधिक आवेदकों ने आवेदन फॉर्म जमा कर दिए है। सभी आवेदनों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। सीएमओ दफ्तर की ओर से बीते एक हफ्ते में 150 से अधिक आवेदन कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी के पास भेजे गए थे। इनमें से सभी 150 फॉर्म को मंजूर कर लिया गया है। आज भी कमेटी के पास 50 से अधिक आवेदन और भेजे जाएंगे। कोरोना मृत्यु पर 50 हजार का मुआवजा दिया जा रहा है। इस लिहाज से पहले दौर में 75 लाख से अधिक राशि के आवेदन मंजूर हो चुके हैं। रायपुर जिले में 3139 से अधिक कोविड डेथ हुई है। जिसके मुआवजे के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की गई थी। छुट्टी के दिन को छोड़कर हर दिन मोतीबाग रोड पर स्थिति सीएमओ दफ्तर में सुबह 11 से 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन पत्रों की जांच के बाद कोविड डेथ सर्टिफिकेट के लिए इन्हें डेथ ऑडिट कमेटी के पास भेजा जा रहा है। वहां से मंजूर होने के बाद ही आवेदक मुआवजे के पात्र होंगे। डेथ ऑडिट कमेटी की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आवेदकों को कोई भी दस्तावेज दोबारा वैरिफाई नहीं करवाना होगा।TNS
रायपुर। कोरोना से मौतों पर मुआवजे के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच, रायपुर जिले में सीएमएचओ दफ्तर में अब तक 1350 से अधिक आवेदकों ने आवेदन फॉर्म जमा कर दिए है। सभी आवेदनों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। सीएमओ दफ्तर की ओर से बीते एक हफ्ते में 150 से अधिक आवेदन कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी के पास भेजे गए थे। इनमें से सभी 150 फॉर्म को मंजूर कर लिया गया है। आज भी कमेटी के पास 50 से अधिक आवेदन और भेजे जाएंगे।
कोरोना मृत्यु पर 50 हजार का मुआवजा दिया जा रहा है। इस लिहाज से पहले दौर में 75 लाख से अधिक राशि के आवेदन मंजूर हो चुके हैं। रायपुर जिले में 3139 से अधिक कोविड डेथ हुई है। जिसके मुआवजे के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की गई थी। छुट्टी के दिन को छोड़कर हर दिन मोतीबाग रोड पर स्थिति सीएमओ दफ्तर में सुबह 11 से 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन पत्रों की जांच के बाद कोविड डेथ सर्टिफिकेट के लिए इन्हें डेथ ऑडिट कमेटी के पास भेजा जा रहा है। वहां से मंजूर होने के बाद ही आवेदक मुआवजे के पात्र होंगे। डेथ ऑडिट कमेटी की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आवेदकों को कोई भी दस्तावेज दोबारा वैरिफाई नहीं करवाना होगा।
TNS
Your email address will not be published. Required fields are marked *