भिलाई। गज़ल सम्राट जगजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी भिलाई के भजन व गज़ल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी स्वरांजलि अर्पित करेंगे। इस बार मुंबई की कलाकार शिउली घोष मजूमदार उनका साथ देंगी। कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर रविवार को सोमनी के द ब्लिस इंटरनेशनल क्लब एंड रिसोर्ट में शाम 6 बजे से शुरू होगा।अंतरराष्ट्रीय गज़ल व भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भिलाई में हर साल जगजीत सिंह को स्वरांजलि दी जाती है। कार्यक्रम में जगजीत सिंह द्वारा ही गाई गई गज़लें सुनने को मिलेंगी। इस बार प्रभंजय चतुर्वेदी का साथ देंगी मुंबई की गायिका शिउली घोष मजूमदार। इसके अलावा संगतकारों में भालचंद्र शेगेकर, दीपांकर दास, दुष्यंत हरमुख, विनीत करताप, रईस शाह, रामचंद्र सर्पे शामिल रहेंगे। संचालन सुप्रियो सेन द्वारा किया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *