सीजी पीएससी में 522 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन, इस वेबसाइट में देखें परिणाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 522 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (प्दजमतअपमू) के लिए चयनित किए गए है। रिजल्ट आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in  पर देखे जा सकते हैं। बता दें कि 26 नवम्बर 2020 को 21 सेवाओं के लिए कुल 175 पद पर आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। 

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 फरवरी में आयोजित की गई थी। जिसके परीक्षा परिणाम के आधार पर आयोग ने कुल 2763 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2020 के लिए चयन किया। मुख्य परीक्षा- 2020 के लिए दिनांक 26, 27, 28 व 29 जुलाई 2021 को लिखित परीक्षा आ आयोजन किया। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 522 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हाकन किया गया हैं। चयनित अभ्यर्थियों का 21 अक्टूबर से लोक सेवा आयोग कार्यालय शंकर नगर में साक्षत्कार आयोजित किया गया हैं। 

अभ्यर्थी को ऑनलाईन अग्रमान्यता अंकित करने हेतु तिथि पृथक से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। 

TNS

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *