अंबिकापुर। शहर के रिंग रोड स्थित एक अस्पताल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लाइफलाइन अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित आईसीयू के बगल में कैथ लैब में आग लगी थी। कैथ लैब में धुआं निकलता देख मरीज व उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आनन फानन में सूचना पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ मिलकर आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा आईसीयू में भर्ती 8 मरीजों को शहर के निजी व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तत्काल शिफ्ट करा दिया गया है।आग से नुकसान कम अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि आगजनी से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची सरगुजा एसपी अमित तुकाराम ने बताया कि अभी विवेचना जारी है। आग किस कारण लगी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। TNS
अंबिकापुर। शहर के रिंग रोड स्थित एक अस्पताल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लाइफलाइन अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित आईसीयू के बगल में कैथ लैब में आग लगी थी। कैथ लैब में धुआं निकलता देख मरीज व उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आनन फानन में सूचना पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ मिलकर आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा आईसीयू में भर्ती 8 मरीजों को शहर के निजी व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तत्काल शिफ्ट करा दिया गया है।
आग से नुकसान कम
अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि आगजनी से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची सरगुजा एसपी अमित तुकाराम ने बताया कि अभी विवेचना जारी है। आग किस कारण लगी है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
TNS
Your email address will not be published. Required fields are marked *