छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम 300 रुपए पार, जानिए रेट बढ़ने की वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। दीपावली से ठीक पहले रिटेल मार्केट में सीमेंट 300 से 330 रुपए प्रति बैग तक पहुंच गया है। वजह-भाड़ा बढ़ाने की मांग को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल। पिछले 15 दिनों से ट्रांसपोर्टर सीमेंट कंपनियों से मालभाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर पड़ताल पर हैं। इस दौरान रायपुर में सीमेंट के भाव में 40 रुपए प्रति बैग तक की तेजी दर्ज की गई है। हड़ताल शुरू होने से पहले जो सीमेंट 250 से 260 रुपए प्रति बैग बिक रहा था, अब वह 300 रुपए प्रति बैग के स्तर पर पहुंच गया है। उठाव न होने से दो बड़ी सीमेंट कंपनियों ने अभी उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया है। 

एक नामी सीमेंट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों आर सीमेंट कंपनियों के बीच अभी कोई हल नहीं निकल पाया है। इसी साल मार्च में ही उनकी मांग पर 12.50 फीसदी भाड़े में वृद्धि की गई थी। लेकिन एक बार फिर वे 30 से 40 फीसदी भाड़ा बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जो संभव नहीं है। एक तरह से कंपनियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रोडक्शन बंद होने से कंपनी को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है, जिन कंपनियों की रेलवे साइडिंग है वही माल निकाल पा रहे हैं। वहीं कुछ थोक व रिटेल सप्लायरों ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से मार्केट में सीमेंट की किल्लत हो रही है। अब तक गोदाम में रखे हुए सीमेंट से मार्केट की डिमांड पूरी हो रही थी मगर अब वह भी खत्म होने वाला है। हड़ताल जल्द ही खत्म नहीं हुई तो आने वाले दिनों में सीमेंट के भाव में आर तेजी देखी जा सकती है।

(TNS)


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *