रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। अब तक 1.94 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इस तरह 2 करोड़ टीके के आंकड़े से अब केवल 6 लाख टीके की दूरी रह गई है। इस संख्या में टीके का पहला और दूसरा डोज दोनों ही शामिल है। जानकारों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख से अधिक टीके लगे हैं। अनुमान है कि इसी हफ्ते में 2 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा। इतना ही नहीं प्रदेश में सिंगल डोज लगवाने वालों की संख्या अब 46.59 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। अब तक 1.39 करोड़ से अधिक लोग पहला टीका लगवा चुके हैं। जबकि 54.35 लाख से अधिक लोगों को दूसरा टीका भी लग गया है, यानी इतने लोगों के टीके का कोर्स पूरा हो गया है। जानकारों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति में टीकाकरण का काफी अधिक योगदान रहा है। प्रदेश में 3 करोड़ की प्रोजेक्टेड आबादी के अनुपात में 18 फीसदी से अधिक लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, जबकि सिंगल डोज का प्रतिशत इस हफ्ते में 50 फीसदी के पार होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। राजधानी रायपुर में 17.52 लाख के लक्ष्य के मुकाबले में अब तक 16.45 लाख लोगों अर्थात 93.86 प्रतिशत को सिंगल डोज लग चुका है। वहीं 7.13 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।पॉजिटिविटी रेट अब 0.10 प्रतिशत परप्रदेश में जांच के अनुपात में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट अब 0.10 प्रतिशत पर आ गया है। यानी सौ टेस्ट में एक भी नया मरीज नहीं मिल रहा है। प्रदेश में 20 हजार से अधिक टेस्ट में अब 50 से भी कम मरीज मिल रहे हैं। पांच जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी शून्य पर आ गई है।(TNS)
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। अब तक 1.94 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इस तरह 2 करोड़ टीके के आंकड़े से अब केवल 6 लाख टीके की दूरी रह गई है। इस संख्या में टीके का पहला और दूसरा डोज दोनों ही शामिल है। जानकारों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख से अधिक टीके लगे हैं। अनुमान है कि इसी हफ्ते में 2 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा। इतना ही नहीं प्रदेश में सिंगल डोज लगवाने वालों की संख्या अब 46.59 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। अब तक 1.39 करोड़ से अधिक लोग पहला टीका लगवा चुके हैं। जबकि 54.35 लाख से अधिक लोगों को दूसरा टीका भी लग गया है, यानी इतने लोगों के टीके का कोर्स पूरा हो गया है।
जानकारों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति में टीकाकरण का काफी अधिक योगदान रहा है। प्रदेश में 3 करोड़ की प्रोजेक्टेड आबादी के अनुपात में 18 फीसदी से अधिक लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, जबकि सिंगल डोज का प्रतिशत इस हफ्ते में 50 फीसदी के पार होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। राजधानी रायपुर में 17.52 लाख के लक्ष्य के मुकाबले में अब तक 16.45 लाख लोगों अर्थात 93.86 प्रतिशत को सिंगल डोज लग चुका है। वहीं 7.13 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।
पॉजिटिविटी रेट अब 0.10 प्रतिशत पर
प्रदेश में जांच के अनुपात में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट अब 0.10 प्रतिशत पर आ गया है। यानी सौ टेस्ट में एक भी नया मरीज नहीं मिल रहा है। प्रदेश में 20 हजार से अधिक टेस्ट में अब 50 से भी कम मरीज मिल रहे हैं। पांच जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी शून्य पर आ गई है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *