रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर मिली है। प्रदेश में पहली बार प्रोफेसरों के 595 पदों में सीधी भर्ती होने जा रही है। 30 विभिन्न विषयों के लिए 595 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। बता दें कि अभी तक सहायक प्राध्यापक व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होती रही है। कुछ दिन पहले ही करीब 900 पदों के लिए सहायक प्राध्यापक की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई है। अभी तक सहायक प्राध्यापक ही पदोन्नति के बाद प्राध्यापक बनाए जाते हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में पहली बार प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दस वर्षों का शैक्षणिक अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अनारक्षित पुरुष के लिए उच्चतर आयु सीमा 45 वर्ष, एससी-एसटी-ओबीसी-दिव्यांग पुरुष के लिए 50 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 55 वर्ष, एससी-एसटी-ओबीसी- दिव्यांग महिला उम्मीदवार के लिए 60 वर्ष तथा आरक्षित व अनारक्षित विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष तय की गई है। (TNS)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर मिली है। प्रदेश में पहली बार प्रोफेसरों के 595 पदों में सीधी भर्ती होने जा रही है। 30 विभिन्न विषयों के लिए 595 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। बता दें कि अभी तक सहायक प्राध्यापक व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होती रही है। कुछ दिन पहले ही करीब 900 पदों के लिए सहायक प्राध्यापक की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई है। अभी तक सहायक प्राध्यापक ही पदोन्नति के बाद प्राध्यापक बनाए जाते हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में पहली बार प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दस वर्षों का शैक्षणिक अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अनारक्षित पुरुष के लिए उच्चतर आयु सीमा 45 वर्ष, एससी-एसटी-ओबीसी-दिव्यांग पुरुष के लिए 50 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 55 वर्ष, एससी-एसटी-ओबीसी- दिव्यांग महिला उम्मीदवार के लिए 60 वर्ष तथा आरक्षित व अनारक्षित विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष तय की गई है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *