धमतरी। जिले के सदर बाज़ार में दो ज्वेलरी दुकान में चोरी की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 60-70 लाख की सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। चोरों ने दुकान से नगदी पांच लाख भी लेकर भाग निकले है। पुलिस मौके पर पहुंच कर चोरी का मुआयना कर रही है। कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने सदर बाज़ार स्थित संकलेचा ज्वेलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरी की है। चोरों ने दोनों दुकान से लगभग 60-70 लाख के जेवर और पांच लाख नगदी की चोरी किए हैं। बताया जा रहा है की संकलेचा ज्वेलर्स दुकान नीचे है, ऊपर परिवार रहता है, जहां से चोरांे की प्रवेश की आशंका जताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि कल रात शराफा रिहाइसी इलाके के दो ज्वेलरी दुकान में चोरों ने चोरी की है।अज्ञात चोरों ने कुल मिलाकर 60-70 साहित्त पांच लाख नगदी लेकर फरार हैं। संकलेचा ज्वेलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स दो भाइयों का अलग-अलग दुकान हैं। दुकान उपर ही परिवार निवास करते है। आईएस घट्टना को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे।(TNS)
धमतरी। जिले के सदर बाज़ार में दो ज्वेलरी दुकान में चोरी की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 60-70 लाख की सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। चोरों ने दुकान से नगदी पांच लाख भी लेकर भाग निकले है। पुलिस मौके पर पहुंच कर चोरी का मुआयना कर रही है। कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने सदर बाज़ार स्थित संकलेचा ज्वेलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरी की है।
चोरों ने दोनों दुकान से लगभग 60-70 लाख के जेवर और पांच लाख नगदी की चोरी किए हैं। बताया जा रहा है की संकलेचा ज्वेलर्स दुकान नीचे है, ऊपर परिवार रहता है, जहां से चोरांे की प्रवेश की आशंका जताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि कल रात शराफा रिहाइसी इलाके के दो ज्वेलरी दुकान में चोरों ने चोरी की है।
अज्ञात चोरों ने कुल मिलाकर 60-70 साहित्त पांच लाख नगदी लेकर फरार हैं। संकलेचा ज्वेलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स दो भाइयों का अलग-अलग दुकान हैं। दुकान उपर ही परिवार निवास करते है। आईएस घट्टना को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *