प्रदेश में अब 31 अक्टूबर तक बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, ये दस्तावेज जरूरी

रायपुर। प्रदेश में च्वाइस सेंटर के जरिए फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले 30 सितंबर तक ही कार्ड बनाए जाने थे। रायपुर में 26.47 लाख लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक 12 लाख से अधिक लोगों ने कार्ड बनवा लिया है। रायपुर जिले में राशनकार्ड धारी परिवारों की संख्या 5.52 लाख से अधिक है। यानी खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक केवल 46 प्रतिशत से अधिक लोग ही आ गए हैं। 

आयुष्मान भारत 2.0 विशेष अभियान के तहत अब पूरे जिले में 31 अक्टूबर तक च्वॉइस सेंटरों में फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकेंगे। ऐसे परिवार जो आयुष्मान पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं उन परिवारों को 5 लाख तक और शेष परिवारों को खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत 50 हजार रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। सीएमओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक रायपुर जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकें इसके लिए कार्ड बनवाने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक करने का फैसला लिया गया है।


कार्ड बनवाने के लिए जरूरी

  • कार्ड च्वॉइस सेंटर में फ्री में 31 अक्टूबर तक बनाए जाएंगे।
  • कार्ड बनवाने के लिए आधार और राशन कार्ड लेकर जाना जरूरी है।
  • परिवार के सभी सदस्यों का अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा।
  • कार्ड के बारे में 104 हेल्पलाइन से भी जानकारी ली जा सकती है।
  • नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर भी इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी।

    (TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *