रायपुर। राजधानी में रायपुर में दो बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। दरअसल, महिला को नौकरी का लालच दिखाकर छह महीने तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। महिला ने जब नौकरी के लिए दबाव डाला तो उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित महिला ने मुजगहन थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार टिकरापारा में रहने वाली महिला निजी ऑफिस में सफाई का काम करती है। मई में उसकी पहचान मिश्रा होटल संतोषी नगर के पास खड़े दो अजनबी लोगों से हुई। दोनों ने शुरुआत में ही महिला से काम के बारे में पूछा और फिर उसे मंत्रालय में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपियों के ठाठ-बाठ देख महिला उनके झांसे में आ गई। पुलिस को महिला ने बताया कि दोनों आपस में एक दूसरे को रवि रंजन और मनीष कुमार के नाम से बुलाते थे। महिला के पास उनका एड्रेस और मोबाइल नंबर तक नहीं है। आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुलिस उनका स्केच तैयार करवा रही है। संतोषी नगर में जहां महिला की मुलाकात उन युवकों से हुई है वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दोनों ने महिला को अपने भरोसे में ले लिया था इस वजह से वे जैसा कहते थे पीड़िता वैसा ही करती थी। आरोपी अक्सर महिला को मिलने के बहाने बुलाया करते। मुलाकात के दौरान ही अगली मुलाकात की तारीख और जगह भी बता देते थे। आरोपी उससे टिकारापारा, मुजगहन, छछानपैरी, सेजबहार के अलग-अलग इलाकों में बुलवाते थे। 19 सितंबर को छछानपैरी इलाके के एक खाली प्लॉट में आरोपी कार से महिला को लेकर पहुंचे। आरोपियों ने वहां उसके साथ झांसा देकर संबंध बनाए। महिला का दावा है कि नौकरी की आस में वह सब कुछ सहती रही, लेकिन कई महीनों तक काम न मिलने की वजह से अब महिला ने पुलिस में एफआईआर लिखाई है।(TNS)
रायपुर। राजधानी में रायपुर में दो बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। दरअसल, महिला को नौकरी का लालच दिखाकर छह महीने तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। महिला ने जब नौकरी के लिए दबाव डाला तो उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित महिला ने मुजगहन थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार टिकरापारा में रहने वाली महिला निजी ऑफिस में सफाई का काम करती है। मई में उसकी पहचान मिश्रा होटल संतोषी नगर के पास खड़े दो अजनबी लोगों से हुई। दोनों ने शुरुआत में ही महिला से काम के बारे में पूछा और फिर उसे मंत्रालय में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपियों के ठाठ-बाठ देख महिला उनके झांसे में आ गई।
पुलिस को महिला ने बताया कि दोनों आपस में एक दूसरे को रवि रंजन और मनीष कुमार के नाम से बुलाते थे। महिला के पास उनका एड्रेस और मोबाइल नंबर तक नहीं है। आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुलिस उनका स्केच तैयार करवा रही है। संतोषी नगर में जहां महिला की मुलाकात उन युवकों से हुई है वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दोनों ने महिला को अपने भरोसे में ले लिया था इस वजह से वे जैसा कहते थे पीड़िता वैसा ही करती थी।
आरोपी अक्सर महिला को मिलने के बहाने बुलाया करते। मुलाकात के दौरान ही अगली मुलाकात की तारीख और जगह भी बता देते थे। आरोपी उससे टिकारापारा, मुजगहन, छछानपैरी, सेजबहार के अलग-अलग इलाकों में बुलवाते थे। 19 सितंबर को छछानपैरी इलाके के एक खाली प्लॉट में आरोपी कार से महिला को लेकर पहुंचे। आरोपियों ने वहां उसके साथ झांसा देकर संबंध बनाए। महिला का दावा है कि नौकरी की आस में वह सब कुछ सहती रही, लेकिन कई महीनों तक काम न मिलने की वजह से अब महिला ने पुलिस में एफआईआर लिखाई है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *