रायपुर। तीनों कृषिकानूनों के विरोध में चल आंदोलन का दायरा अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। सोमवार को बुलाएगए महाबंद के बाद मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। राजिम कृषि उपजमंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत समेत योगेन्द्रयादव और मेगा पाटकर भी रायपुर आएंगे। किसान आंदोलन के आयोजकों का दावा है कि मंगलवारको होने वाले कार्यक्रम मंे प्रदेशभर के लगभग 30 से 40 हजार किसानों के जुटने की संभावनाहै। इसकेलिए मंडी परिसर के शेड में 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा मंच तैयार किया गया है। बतायागया है कि किसान महापंचायत को संबोधित करने के लिए किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह, डॉ.सुनीलम, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह आदि आ रहे हैं। महापंचायत में केन्द्र सरकारके कृषि कानून को वापस लेने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को मांग में शामिलकरने का प्रस्ताव पारित करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार से जुड़े स्थानीय मुद्दों कोभी प्रस्ताव में शामिल करने पर जोर है।(TNS)
रायपुर। तीनों कृषिकानूनों के विरोध में चल आंदोलन का दायरा अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। सोमवार को बुलाएगए महाबंद के बाद मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। राजिम कृषि उपजमंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत समेत योगेन्द्रयादव और मेगा पाटकर भी रायपुर आएंगे। किसान आंदोलन के आयोजकों का दावा है कि मंगलवारको होने वाले कार्यक्रम मंे प्रदेशभर के लगभग 30 से 40 हजार किसानों के जुटने की संभावनाहै।
इसकेलिए मंडी परिसर के शेड में 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा मंच तैयार किया गया है। बतायागया है कि किसान महापंचायत को संबोधित करने के लिए किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह, डॉ.सुनीलम, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह आदि आ रहे हैं। महापंचायत में केन्द्र सरकारके कृषि कानून को वापस लेने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को मांग में शामिलकरने का प्रस्ताव पारित करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार से जुड़े स्थानीय मुद्दों कोभी प्रस्ताव में शामिल करने पर जोर है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *