हॉस्टल में घटना के बाद सीएम भूपेश ने कहा- हर छात्रावास की जांच करें कलेक्टर, फीडबैक भी दें

रायपुर। जशपुर जिले के छात्रावास में घटी अप्रिय घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम भूपेश ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले के छात्रावासों के समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम भूपेश ने जिला कलेक्टरों को शासकीय छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित अन्य वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता अधिकारी छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बातचीत कर छात्रावास में संचालित गतिविधियों से संबंधित फीडबैक लेकर रिपोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि शासकीय छात्रावासों में कार्यरत किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करते हुए पाया जाता है या अनैतिक गतिविधियो में संलिप्तता पाई जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध निलंबन/एफआईआर आदि की कार्रवाई की जानी जाए।

ऐसी घटना फिर न होः सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले या अनैतिक गतिविधियो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाए जिस से अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *