छत्तीसगढ़ में 50 लाख को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज यानी 17 फीसदी आबादी वैक्सीनेटेड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 13 कोरोना के मरीज मिले हैं। मौतें भी नहीं हुई हैं। इस बीच एक राहत की खबर और है। प्रदेश में संक्रमण कम होने के बाद भी लोग वैक्सीन लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। इस बीच, 50 लाख की आबादी अब दोनों डोज लेकर पूरी तरह वैक्सीनेटड हो चुकी है। 3 करोड़ टीके के लक्ष्य के मुकाबले ये 17 फीसदी है। हालांकि तीन करोड़ के लक्ष्य में अगर अभी बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य 1 करोड़ को घटाकर देखा जाए तो बचे हुए व्यस्क आबादी के 2 करोड़ के टारगेट के मुकाबले अब चौथाई यानी 25 फीसदी से अधिक आबादी डबल डोज के दायरे में आ गई है।


आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में 17.52 लाख टीकों के लक्ष्य के अनुपात में अब तक 90 फीसदी आबादी यानी 15.84 लाख से अधिक लोगों को पहला टीका लग चुका है। रायपुर में 6.72 लाख से अधिक लोगों को अर्थात 38.39 प्रतिशत आबादी को टीका के दोनों डोज लग चुके हैं। प्रदेश में सितंबर के महीने में 35 लाख से अधिक टीके की सप्लाई की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी बढ़ोतरी हुई है।


एक महीने में कई जिलों में पूरा होगा सिंगल डोज

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. विश्वनाथ भगत के मुताबिक प्रदेश में अगर इसी गति से टीकाकरण होते रहा तो अक्टूबर के महीने में एक दर्जन जिलों में सिंगल डोज का शतप्रतिशत पूरा हो जाएगा। वहीं डबल डोज लगवाने वालों की संख्या में भी 15 से 20 लाख की बढ़ोतरी का अनुमान है।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *