कोरबा में शराब के नशे में क्लास लेने पहुंचे हेडमास्टर जमीन पर अचेत पड़े

कोरबा। जिले में शिक्षा को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के कारीमाटी संकुल के ही कारीमाटी शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक रामनारायण प्रधान स्कूल के समय पर ही अपने कक्ष के भीतर नशे में धुत्त पाया गया। उसने इस कदर पी रखी थी कि खड़ा रह पाना तो दूर वह बैठ पाने की हालत में भी नहीं था। ऊपर उसकी टेबल पर मांसाहारी सब्जी खाने के बाद बची हड्डियां एक प्लेट पर बिखरी पड़ी थी और वह खुद नीचे जमीन पर लेटा हुआ था। होश-हवास गुम कर जमीन पर पड़े शिक्षक ने अपनी पैंट में लघुशंका तक कर दी थी। 


सूचना मिलने पर जब जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। स्कूल में प्रधान पाठक प्रधान की दशा देख जनपद सदस्य ने बच्चों से चर्चा की। जब उन्होंने प्रधान पाठक से चर्चा करनी चाही, वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था। जानकारी मिली तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठाई गई और तत्काल प्रशासन को रिपोर्ट सौंपते हुए निलंबन की अनुशंसा की गई है।  


जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी गई

पोड़ी-उपरोड़ा के बीईओ एलएस ने बताया कि जानकारी मिलने पर जांच की गई। निश्चित तौर पर यह हमारे विकासखंड के लिए लज्जाजनक मामला है, जिसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सहायक शिक्षक रामनारायण प्रधान के निलंबन का प्रस्ताव रखते हुए जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गई है। 

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *