अनुमानः एक साल में खत्म हो सकती है कोरोना महामारी

ज्यूरिख। कोरोना महामारी अगले एक साल में खत्म हो सकती है या उसकी प्रभाव एक हद तक शिथिल पड़ सकता है। वैक्सीन निर्माता मॉडर्ना इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीफन बेंसेल ने यह अनुमान जताया है। एक स्विस अखबार को दिए साक्षात्कार में बेंसेल ने कहा कि वैक्सीन उत्पादन में वृद्धि से टीके के वैश्विक आपूर्ति तेजी से हो रही है। इसका मतलब यह हुआ कि वैक्सीन जल्द ही दुनिया के सभी कोनों तक पहुंच जाएगी। 


उन्होंने बताया कि अगर हम पिछले छह महीनों में वैक्सीन उत्पादन की रफ्तार देखें, तो यह अनुमान लगता है कि अगले साल के मध्य तक पर्याप्त डोज उपलब्ध हो जाएंगे। इतने कि सभी लोगों को टीका लगाया जा सके। जिन्हें बूस्टर डोज की जरूरत है, उन्हें भी वैक्सीन लग सकेगी। जल्द ही बच्चों का कोरोना टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। इससे एक सुरक्षित स्थिति बन सकेगी।


बेंसेल ने कहा कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (स्वरूप) बहुत खतरनाक है। जो लोग टीका लगवा रहे हैं, वे इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर भी सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, वे अस्पताल भी पहुंच सकते हैं। हालांकि उनके भी ठीक हो जाने पर उनमें भी अपने आप कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *