रायपुर में गणेश प्रतिमाओं को फेंके जाने का मामले में हटाए गए जोन कमिश्नर

रायपुर। राजधानी में तीन दिन पहले गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से कुंड में विसर्जित करने पर जोन कमिश्नर को पद से हटा दिया गया है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने मामले में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मूर्ति विसर्जन के अपमानजक तरीके को लेकर पहले ही तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद तत्काल जांच कमेटी गठित की गई। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ज़िम्मेदारी तय करते हुए ज़ोन कमिश्नर को नेतराम चंद्राकर को पद से हटाते हुए निगम कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

वहीं कचरा गाड़ी से विसर्जन का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि ज़बरन अफ़वाह फैलाई गई। ऐसे अज्ञात लोगों पर एफ़आईआर दर्ज भी कराई जाएगी। विसर्जन कार्य के लिए जितने भी गाड़ियां लगी थी, उसमें एक भी कचरा गाड़ी नहीं है। वहीं मूर्ति खंडित होने पर कहा कि अगर एक अस्थायी विसर्जन कुंड बनाया गया है, जहां से मूर्ति को निकालते हैं तो कहीं न कहीं मूर्ति थोड़ा बहुत खंडित हो जाता है।

महापौर ने कहा कि जिस तरह से मूर्ति विसर्जन किया गया वो बिलकुल ग़लत है. इससे हम लोग भी आहत हुए हैं। भाजपा पर निशाने साधते हुए महापौर ने कहा कि कम से कम धर्म के मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिस तरह के मामले को तूल दिया गया, लेकिन यहां पर वो क़ामयाब नहीं हो पाए। हमने तत्काल पहले कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *