धमतरी। जिले में आदमखोर तेंदुए आतंक जारी है। यहां आए दिन हो रही घंटनाओं से ग्रामीण दशहत में हैं। इस बीच, एक तेंदुए ने 12 साल की लड़की का पटककर मार डाला। बताया गया कि लड़की लकड़ी लेने गई थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि इससे पहले आदमखोर ने 8 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के अनुसर जिले के नगरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव की है। जहां 12 वर्षीय बालिका दीपांजलि अपने साथियों के साथ जलाऊ लकड़ी के लिए गई थी। जंगल में घात लगाए तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया और उसे पहाड़ में घसीट कर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ बालिका के मृत शरीर छोड़कर भाग गया। इस घटना की वन विभाग को सूचना दे गई है। (TNS)
धमतरी। जिले में आदमखोर तेंदुए आतंक जारी है। यहां आए दिन हो रही घंटनाओं से ग्रामीण दशहत में हैं। इस बीच, एक तेंदुए ने 12 साल की लड़की का पटककर मार डाला। बताया गया कि लड़की लकड़ी लेने गई थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि इससे पहले आदमखोर ने 8 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के अनुसर जिले के नगरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव की है। जहां 12 वर्षीय बालिका दीपांजलि अपने साथियों के साथ जलाऊ लकड़ी के लिए गई थी। जंगल में घात लगाए तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया और उसे पहाड़ में घसीट कर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ बालिका के मृत शरीर छोड़कर भाग गया। इस घटना की वन विभाग को सूचना दे गई है।
(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *