वैक्सीनेशन में तेजी, प्रदेश में अब तक 1.76 करोड़ टीके लगे

रायपुर। प्रदेश में टीके का रिकॉर्ड 1.76 करोड़ के पार हो गया है। प्रदेश में सिंगल और दूसरा डोज मिलाकर अब तक 1.76 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। इसमें 1.30 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लग चुका है। जबकि 45.66 लाख से अधिक लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक टीके लगाए गए। हालांकि रायपुर में केवल 17 हजार से अधिक टीके ही लगे। प्रदेश में बीते दो हफ्ते से टीकाकरण में काफी तेजी आ गई है। पिछले हफ्ते 12 लाख से अधिक टीके लगे हैं। जबकि इस हफ्ते के शुरूआती तीन दिन में करीब 8 लाख से अधिक टीके लग चुके हैं। जिसमें 4 लाख टीके सोमवार को लगाए गए।


स्कूलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी रहेगी 

महासमुंद और बेमेतरा में एक दर्जन बच्चों में कोरोना मामले मिलने के बाद बुधवार को भी बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि दोनों जगह संबंधित स्कूलों में कोई नया केस नहीं मिला है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के मुताबिक कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार जारी रहेगी, ताकि अगर किसी बच्चे या उसके के संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ तो उसकी जांच की जा सके। 


बच्चों में कोई अज्ञात वायरल निमोनिया

स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि बच्चों में कोई अज्ञात वायरल निमोनिया नहीं है। विभाग की ओर से संबंधित जिलों में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई है, जिसमें उन्होंने बच्चों में हो रहे बुखार को सीजनल वायरल ही बताया है। 

(TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *