रायपुर। अजय देवगन स्टारर सिक्स सस्पेक्टस की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर चल रही है। कवर्धा में एक सप्ताह के शूट के बाद तिग्मांशू धूलिया निर्देशित इस फिल्म का कुछ हिस्सा रायपुर और आसपास के हिस्सों में फिल्माया जाएगा। सोमवार को विधानसभा परिसर में इस फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। इसके मुहूर्त शाट के लिए संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को बुलाया गया है। इस फिल्म में आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। एक दिन पहले ही आशुतोष राणा ने छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि सरकार की इस योजना ने देश-दुनिया के फिल्मकारों का ध्यान छत्तीसगढ़ के अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य पर केंद्रित होगा। संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि रायपुर और आसपास के कुछ इलाकों में दो-तीन दिन और शूटिंग होगी इसके बाद सभी कलाकार दिल्ली चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से बालीवुड कलाकारों का रुझान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा है। आने वाले दिनों में कई बड़े कलाकार भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।आशुतोष ने फिल्म नीति को सराहाआशुतोष राणा ने सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति का तारीफ करते हुए लिखा है कि सरकार की इस योजना ने देश-दुनिया के फिल्मकारों का ध्यान छत्तीसगढ़ के अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य पर केंद्रित होगा और सरकार की इस योजना का सीधा लाभ स्थानीय कलाकारों और निवासियों को मिलेगा। (TNS)
रायपुर। अजय देवगन स्टारर सिक्स सस्पेक्टस की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर चल रही है। कवर्धा में एक सप्ताह के शूट के बाद तिग्मांशू धूलिया निर्देशित इस फिल्म का कुछ हिस्सा रायपुर और आसपास के हिस्सों में फिल्माया जाएगा। सोमवार को विधानसभा परिसर में इस फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। इसके मुहूर्त शाट के लिए संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को बुलाया गया है। इस फिल्म में आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। एक दिन पहले ही आशुतोष राणा ने छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि सरकार की इस योजना ने देश-दुनिया के फिल्मकारों का ध्यान छत्तीसगढ़ के अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य पर केंद्रित होगा।
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि रायपुर और आसपास के कुछ इलाकों में दो-तीन दिन और शूटिंग होगी इसके बाद सभी कलाकार दिल्ली चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से बालीवुड कलाकारों का रुझान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा है। आने वाले दिनों में कई बड़े कलाकार भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।
आशुतोष ने फिल्म नीति को सराहा
आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति का तारीफ करते हुए लिखा है कि सरकार की इस योजना ने देश-दुनिया के फिल्मकारों का ध्यान छत्तीसगढ़ के अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य पर केंद्रित होगा और सरकार की इस योजना का सीधा लाभ स्थानीय कलाकारों और निवासियों को मिलेगा। (TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *