भिलाई में एमडी बंगला के पास युवक को मारा चाकू, उधर राजधानी में पुलिस ने निकाला चाकूबाजों का जुलूस

भिलाई/रायपुर। शनिवार से दिन से रात तक राजधानी और भिलाई में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं। राजधानी में चाकूबाजी करने वालों का जहां पुलिस ने मुंडन कराकर जुलूस निकाला, वहीं दूसरी ओर भिलाई में देर रात युवक को चाकू मारने वाले अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस द्वारा चाकूबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी वारदातें कम होती नहीं दिख रही हैं। दोनों ही जिलों की पुलिस ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों को भी पकड़ रही है। यही कारण है कि बदमाशों में डर पैदा करने के लिए रायपुर में आरोपियों का उसी इलाके में जुलूस निकाला गया, जहां वे आतंक फैला रहे थे।

भिलाई के सेक्टर एरिया में स्थित एमडी बंगले के पास रात करीब दो बजे कुछ बदमाशों ने हॉस्पिटल सेक्टर जा रहे रवि सिकरवार को रोक लिया और उनसे स्र्पये और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने उसकी जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। रवि सीओसीसीडी में मैनेजर हैं। हमले के आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर हैं।

वहीं दूसरी ओर आज रायपुर के खमतराई थाने की पुलिस ने शनिवार को भनपुरी क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश जिस इलाके में दहशत फैला रहे थे, पुलिस ने उसी क्षेत्र में चाकूबाजों का जुलूस निकाला। इससे पहले पुलिस ने दोनों आरोपियों को गंजा कराया। बता दें कि आरोपी भरत वर्मा, जागेश्वर चंद्राकर, सिद्धार्थ तिवारी निवासी रामेश्वर नगर ने वीरेन्द्र नाम के युवक पर हमला किया था। पहले उस पर तमंचे से फायर किया गया, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद बदमाशों ने वीरेन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने हमले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। जुलूस के दौरान भी तीनों आरोपी बेशर्मी से चलते दिखाई दिए। 

(TNS)
 

 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *