रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने इंटरव्यू के बाद शुक्रवार रात पीएससी-2019 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नीरनिधि नंदेहा पहले स्थान पर रहे हैं। यह परीक्षा 18 सेवाओं के कुल 242 पदों के लिए ली गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 25 पद हैं, जो मेरिट लिस्ट के अनुसार आवंटित किए गए हैं। पीएससी ने कुल 730 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के टॉप-10 में जिन्हें जगह मिली है, उनका डिप्टी कलेक्टर व डीएससी बनना लगभग तय है। सीजी पीएससी की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में हुई थी, जिसमें 90671 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके नतीजों के आधार पर लिखित परीक्षा यानी मेंस के लिए 3804 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से मेंस परीक्षा करीब 8 माह की देरी से इस साल मार्च में ली गई थी। इसके नतीजे आने के बाद कुल पदों से तीन गुना यानी 732 चयनित उम्मीदवारों को पीएससी ने इंटरव्यू के लिए बुला लिया था। इंटरव्यू 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चले। अंतिम इंटरव्यू शुक्रवार को ही था और इसी दिन मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। दो अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके, इसलिए 730 की मेरिट लिस्ट जारी की गई। (TNS)ये अभ्यर्थियों हैं टॉप टेन मेंनीरनिधि नंदेहा, सृष्टि चंद्राकर, सोनाल डेविड, गगन शर्मा, रुचि शरदुल, वर्षा बंसल, हर्षलता वर्मा, अर्शी मिश्रा, आकाश कुमार शुक्ला, मधुलिका डिक्सेना
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने इंटरव्यू के बाद शुक्रवार रात पीएससी-2019 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नीरनिधि नंदेहा पहले स्थान पर रहे हैं। यह परीक्षा 18 सेवाओं के कुल 242 पदों के लिए ली गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 25 पद हैं, जो मेरिट लिस्ट के अनुसार आवंटित किए गए हैं। पीएससी ने कुल 730 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के टॉप-10 में जिन्हें जगह मिली है, उनका डिप्टी कलेक्टर व डीएससी बनना लगभग तय है। सीजी पीएससी की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में हुई थी, जिसमें 90671 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके नतीजों के आधार पर लिखित परीक्षा यानी मेंस के लिए 3804 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से मेंस परीक्षा करीब 8 माह की देरी से इस साल मार्च में ली गई थी। इसके नतीजे आने के बाद कुल पदों से तीन गुना यानी 732 चयनित उम्मीदवारों को पीएससी ने इंटरव्यू के लिए बुला लिया था। इंटरव्यू 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चले। अंतिम इंटरव्यू शुक्रवार को ही था और इसी दिन मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। दो अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके, इसलिए 730 की मेरिट लिस्ट जारी की गई। (TNS)
ये अभ्यर्थियों हैं टॉप टेन में
नीरनिधि नंदेहा, सृष्टि चंद्राकर, सोनाल डेविड, गगन शर्मा, रुचि शरदुल, वर्षा बंसल, हर्षलता वर्मा, अर्शी मिश्रा, आकाश कुमार शुक्ला, मधुलिका डिक्सेना
Your email address will not be published. Required fields are marked *