रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर एक अच्छी खबर है। प्रदेश में अब तक 1.60 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। जिसमें से 1.21 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लगा है, जबकि 39 लाख लोगों ने प्रदेश में दोनों टीके लगवा लिए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार दर्ज हो रहा है। अब एक्टिव मरीजों की साढ़े तीन सौ के आसपास रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1.76 लाख से अधिक टीके लगे हैं। यह इस महीने का रिकॉर्ड आंकड़ा है। गौरतलब है कि प्रदेश को कोरोना टीके की अब तक की सबसे बड़ी सप्लाई 16 िसतंबर को मिली। एक ही दिन में 11 लाख से अधिक कोविशील्ड के टीके प्रदेश पहुंचे हैं। टीके की नई सप्लाई में रायपुर को 60 हजार डोज कोविशील्ड और 15 हजार टीके कोवैक्सीन के मिले हैं।टीके लाने के लिए दो गाड़ियां लगवानी पड़ी क्योंकि टीके अलग-अलग फ्लाइट से रायपुर तक पहुंचे हैं। दोपहर तक प्रदेश में कोविशील्ड के 42 बक्से आए। जिसके बाद 53 बक्से शाम को पहुंचे। जिलों को पहले से ही टीके लेने के लिए गाड़ियां भेजने के लिए कहा गया था। लिहाजा अधिकांश जिलों को गुरुवार को टीके डिस्ट्रीब्यूट कर दिए गए। इसके पहले बुधवार देर शाम को एक लाख टीका कोवैक्सीन का भी आ गया है। प्रदेश में सितंबर के माह में 35 लाख से अधिक टीके की सप्लाई आने वाली है। जिसमें से अब तक 26 लाख से अधिक टीके मिल चुके हैं। अब करीब 9 से 10 लाख टीके और आने हैं। टीके की बड़ी सप्लाई मिलने के कारण इस माह प्रदेश में 25 लाख से अधिक टीके लगाने का टारगेट है। (TNS)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर एक अच्छी खबर है। प्रदेश में अब तक 1.60 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। जिसमें से 1.21 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लगा है, जबकि 39 लाख लोगों ने प्रदेश में दोनों टीके लगवा लिए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार दर्ज हो रहा है। अब एक्टिव मरीजों की साढ़े तीन सौ के आसपास रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1.76 लाख से अधिक टीके लगे हैं। यह इस महीने का रिकॉर्ड आंकड़ा है। गौरतलब है कि प्रदेश को कोरोना टीके की अब तक की सबसे बड़ी सप्लाई 16 िसतंबर को मिली। एक ही दिन में 11 लाख से अधिक कोविशील्ड के टीके प्रदेश पहुंचे हैं। टीके की नई सप्लाई में रायपुर को 60 हजार डोज कोविशील्ड और 15 हजार टीके कोवैक्सीन के मिले हैं।
टीके लाने के लिए दो गाड़ियां लगवानी पड़ी क्योंकि टीके अलग-अलग फ्लाइट से रायपुर तक पहुंचे हैं। दोपहर तक प्रदेश में कोविशील्ड के 42 बक्से आए। जिसके बाद 53 बक्से शाम को पहुंचे। जिलों को पहले से ही टीके लेने के लिए गाड़ियां भेजने के लिए कहा गया था। लिहाजा अधिकांश जिलों को गुरुवार को टीके डिस्ट्रीब्यूट कर दिए गए। इसके पहले बुधवार देर शाम को एक लाख टीका कोवैक्सीन का भी आ गया है। प्रदेश में सितंबर के माह में 35 लाख से अधिक टीके की सप्लाई आने वाली है। जिसमें से अब तक 26 लाख से अधिक टीके मिल चुके हैं। अब करीब 9 से 10 लाख टीके और आने हैं। टीके की बड़ी सप्लाई मिलने के कारण इस माह प्रदेश में 25 लाख से अधिक टीके लगाने का टारगेट है। (TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *