दुर्ग। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हिंदुओं के लिए मुक्तिधाम बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन मांगी है। कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर एसडीएम जागेश्वर कौशल से कोसानगर सुपेला बुद्धविहार के बाजू में खाली पड़ी सरकारी जमीन की मांग की है। हिंदुओं के नाम से मुक्तिधाम के लिए व्यवस्थित की जाय, क्योंकि राम नगर में जो मुक्तिधाम है, वो हिंदुओ के लिए स्थान छोटा होने लगा है और उसकी स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। विहिप और बजरंग दल ने निवेदन किया है कि हिंदुआंे की आस्था, हिंदू सामाज का ध्यान रखते हुए आप मुक्तिधाम के लिए 10 एकड़ जमीन तत्काल अलॉट करें, जिससे वह मुक्तिधाम सर्वसुविधा युक्त बन सके। इससे हिंदुओं को मुक्तिधाम आते जाते वक्त कोई परेशानी न हो। इस पूरे कार्यक्रम में रतन यादव के निर्देशानुसार राकेश शिंदे के नेतृत्व में विभाग मंत्री अनिल गुज्जर, जिला संयोजक अपूर्व सिंह मयंक उमरे, रघुवीर साहू,की उपस्थिति में बजरंग दल ने 10 एकड़ जमीन की मांग की ।इस दौरान राकेश शिंदे (जिला सहमंत्री), अनिल गुज्जर (विभाग मंत्री), शैलेन्द्र परिहार, अपूर्व सिंह (जिला संयोजक), मयंक उमरे (जिला सहसंयोजक), रघुवीर साहू (जिला उपाध्यक्ष), सचिन पाटने (जिला सुरक्षा प्रमुख), पप्पू मानिकीपुरी (जिला गौरक्षा प्रमुख), आकाश आह (जिला गौरक्षा सहप्रमुख), अनिल सोनी (नगर उपाध्यक्ष), भिलाई जिला संयोजक रवि निगम, सहमंत्री कमल साव, सुरक्षा प्रमुख संजीव चौबे, अनिल बहेरा सुपेला प्रखण्ड मंत्री, खब्बू पंडा चरोदा प्रखंड मंत्री, अजय सेन जामुल प्रखण्ड संयोजक मौजूद रहे। (TNS)
दुर्ग। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हिंदुओं के लिए मुक्तिधाम बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन मांगी है। कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर एसडीएम जागेश्वर कौशल से कोसानगर सुपेला बुद्धविहार के बाजू में खाली पड़ी सरकारी जमीन की मांग की है। हिंदुओं के नाम से मुक्तिधाम के लिए व्यवस्थित की जाय, क्योंकि राम नगर में जो मुक्तिधाम है, वो हिंदुओ के लिए स्थान छोटा होने लगा है और उसकी स्थिति भी जर्जर हो चुकी है।
विहिप और बजरंग दल ने निवेदन किया है कि हिंदुआंे की आस्था, हिंदू सामाज का ध्यान रखते हुए आप मुक्तिधाम के लिए 10 एकड़ जमीन तत्काल अलॉट करें, जिससे वह मुक्तिधाम सर्वसुविधा युक्त बन सके। इससे हिंदुओं को मुक्तिधाम आते जाते वक्त कोई परेशानी न हो।
इस पूरे कार्यक्रम में रतन यादव के निर्देशानुसार राकेश शिंदे के नेतृत्व में विभाग मंत्री अनिल गुज्जर, जिला संयोजक अपूर्व सिंह मयंक उमरे, रघुवीर साहू,की उपस्थिति में बजरंग दल ने 10 एकड़ जमीन की मांग की ।
इस दौरान राकेश शिंदे (जिला सहमंत्री), अनिल गुज्जर (विभाग मंत्री), शैलेन्द्र परिहार, अपूर्व सिंह (जिला संयोजक), मयंक उमरे (जिला सहसंयोजक), रघुवीर साहू (जिला उपाध्यक्ष), सचिन पाटने (जिला सुरक्षा प्रमुख), पप्पू मानिकीपुरी (जिला गौरक्षा प्रमुख), आकाश आह (जिला गौरक्षा सहप्रमुख), अनिल सोनी (नगर उपाध्यक्ष), भिलाई जिला संयोजक रवि निगम, सहमंत्री कमल साव, सुरक्षा प्रमुख संजीव चौबे, अनिल बहेरा सुपेला प्रखण्ड मंत्री, खब्बू पंडा चरोदा प्रखंड मंत्री, अजय सेन जामुल प्रखण्ड संयोजक मौजूद रहे। (TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *